Faltu Naya Maal

Hindi sms




  • एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा;
    शिक्षक: अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं तो बताओ एक वर्ष बाद वह कितना पैसा वापस करेंगे?
    पप्पू: एक भी नहीं!
    शिक्षक: तुम गणित नहीं जानते क्या?
    पप्पू: मास्टरजी मैं तो गणित जानता हूँ पर आप मेरे पापा को नहीं जानते!

  • लड़के ने एक लड़की को कॉल की और कहा;
    लड़का: जान आई लव यू!
    लड़की: सच्ची?
    लड़का: हां यार!
    लड़की: अच्छा तो चलो मेरा 100 रुपए का रिचार्ज करवा दो!
    लड़का: क्या यार अब तो मतलब बहन के साथ मजाक भी नहीं कर सकते!

  • संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था, एक दिन संता उस से तंग आकर उसे जंगल में छोड़ आता है, परन्तु संता के घर पहुंचने से पहले वह बिल्ली घर लौट आती है!
    यह देख संता दुबारा उस बिल्ली को और दूर जंगल में छोड़ आता है, पर फिर वैसा ही होता है और वह बिल्ली फिर वापस घर पहुँच जाती है यह देख संता को बहुत गुस्सा आता है, तो वह इस बार बिल्ली को अपनी गाडी में डाल कर और घने जंगल में ले जा कर छोड़ देता है, और कुछ देर बाद अपनी पत्नी को फ़ोन करता है और पूछता है;
    संता: क्या बिल्ली घर आ गई है?
    जीतो: हां, वह फिर पहुंच गई है!
    संता: ठीक है तो उसे कहो मुझे आकर ले जाए, मैं रास्ता भूल गया हूं!

  • शिक्षक के कक्षा में घुसते ही एक बच्चा बोला;
    बच्चा: सर क्या आप मुझे उस काम की सजा देंगे जो मैंने किया ही नहीं?
    शिक्षक: बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा क्यों करूंगा रामू!
    रामू: सर, मैं आज फिर होमवर्क करना भूल गया हूं!

  • एक बार संता अपने बेटे पप्पू का गणित का टेस्ट ले रहा होता है;
    संता: बेटा 5 के बाद क्या आता है?
    पप्पू: 6, 7!
    संता: वाह, मेरा बेटा तो बड़ा होशियार है, और 6, 7 के बाद क्या आता है?
    पप्पू: 8, 9, 10!
    संता: शाबाश, और उसके बाद क्या आता है?
    पप्पू: गुलाम, बेगम, बादशाह!

  • एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि एक बच्चा घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी उस बच्चे के पास जाता है और उस से पूछता है;
    बुज़ुर्ग: क्या हुआ बेटा?
    बच्चा: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे!
    यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद बच्चे से पूछता है;
    बुज़ुर्ग: और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ?
    यह सुन बच्चा जवाब देता है;
    बच्चा: हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो!

  • संता अपने बेटे पप्पू के फेसबुक पर समय बर्बाद करने से काफी परेशान था, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं था, एक दिन उससे रहा नहीं गया तो वह अपने बेटे के पास जाकर बोला;
    संता: बेटा, छोड़ दे ये फेसबुक यह तुझे रोटी नहीं देने वाली!
    पप्पू: हां पापा, मुझे पता यह मुझे रोटी नहीं देने वाली, लेकिन रोटी बनाने वाली देगी!

  • एक बार बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता, बंता से पूछता है;
    संता: तुम्हारी टांग कैसे टूट गई?
    बंता: क्या बताऊं यार, कल दारू कम पी थी ना इसलिए!
    संता: क्या मतलब, दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है?
    बंता: सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता, अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया!

  • एक बार एक बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है;
    बहू: मां जी, कल रात को उनसे मेरी लड़ाई हो गई!
    बहू की बात सुन सास उसे बड़े ही प्यार से समझाते हुए कहती है;
    सास: कोई बात नहीं बहू, यह सब तो पति-पत्नी के बीच होता ही रहता है!
    सास की बात सुन बहू जवाब देती है;
    बहू: माँ जी वह तो मैं भी जानती हूँ, लेकिन अब लाश का क्या करें?

  • जीतो: मेरी 20 साल तक कोई औलाद नहीं हुई!
    प्रीतो: फिर आपने क्या किया?
    जीतो: फिर मैं 21 साल की हो गई, तो पापा ने मेरी शादी कर दी! फिर जाके पप्पू हुआ!

  • पठान फैक्ट्री में अपने बॉस 'संता' से कहता है, "सर, मेरे घर में 17वाँ बच्चा पैदा हुआ है, मेरी सैलरी बढ़ा दो"! संता: सलीम खान, मैं अपनी फैक्ट्री चलाऊं या तेरी ?
  • अध्यापिका: ज़मीन पर रहने वाले जानवर बच्चे देते हैं और हवा में उड़ने वाले अंडे देते हैं! वो कौन सी चीज़ है, जो हवा में भी उडती है और बच्चे भी देती है?
  • पप्पू: एयर होस्टेस!
  • आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
    मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...
    (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
    बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
    मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
    मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
    बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!
  • एक भरपूर काला आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया. डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे!
    आदमी हैरान परेशान पर उसने यह किया!
    ठीक है-डाक्टर बोला.. ' अब जानवरों की तरह चलिए, और कमरे के दायें कोने में जाए..
    आदमी ने यही किया..
    ठीक' - डाक्टर साब बोले- अब बाएँ कोने में जाएँ..
    बंदा उधर चला गया!
    अब इस कोने में, अब उस कोने में, अब सामने, अब बीच में..
    आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ ... डाक्टर साब, कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे?
    अरे नहीं- डॉ साब बोले.. मामूली जुकाम है, ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे..
    पर डॉ साब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण...
    कुछ नहीं यार- डॉ साब बोले.. बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है,मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा!
  • एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा;
    शिक्षिका: अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?
    बच्चा: जी मैं माफ़ी मांगूंगा!
    शिक्षिका: बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें चाकलेट दे तो फिर तुम क्या करोगे?
    बच्चा: जी दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा ताकि एक और चाकलेट मिले!
  • डॉक्टर (मरीज से): तुम एक दिन में कितनी बीड़ी पीते हो?
    मरीज: जी, एक दिन में करीब बीस बीड़ी!
    डॉक्टर: यदि मुझसे इलाज कराना है, तो इतनी सारी बीड़ी पीने से परहेज रखना होगा, आज से ही एक नियम बना लो कि सिर्फ भोजन के पश्चात ही एक बीड़ी पियोगे, मरीज ने डॉक्टर की बात सुनकर इलाज कराना शुरु कर दिया, कुछ महीने के बाद मरीज का स्वास्थ्य एकदम सुधर गया!
    डॉक्टर: देखा, मेरे बताए परहेज से तुम्हें कितना स्वास्थ्य लाभ हुआ!
    मरीज: लेकिन डॉक्टर साहब, एक दिन में बीस बार भोजन करना भी कोई सरल कार्य नहीं है!

No comments:

Post a Comment